बेगुसराय, अगस्त 19 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले के सा विधानसभा क्षेत्रों के लिए सात प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने रवाना किया। डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक के लिए एक-एक कुल 7 मोबाइल प्रचार वाहन रवाना किए गए हैं। इन वाहनों का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के इस्तेमाल का तरीका समझाना और उन्हें इसका व्यावहारिक प्रशिक्षण देना है। ये प्रचार वाहन अपने तयशुदा रूट चार्ट के अनुसार मतदाताओं तक पहुंचेंगे और उन्हें मतदान की प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करेंगे। इस जागरूकता अभियान के लिए वाहनों को पूरी तैयारी के साथ भेजा गया है। हर वाहन पर...