पूर्णिया, अगस्त 18 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, सशक्त एवं सहभागितापूर्ण बनाने की दिशा में पूर्णिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इस अभियान के अंतर्गत जिला के कुल 07 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 07 मोबाइल प्रचार वाहन निकाले जाएंगे। जिनके माध्यम से मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) और वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपेट) की कार्यप्रणाली से परिचित कराया जाएगा तथा उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 18 अगस्त 2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी समाहरणालय परिसर से कुल 07 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद ये वाहन निर्धारित विधानसभावार रूट चार्ट के अनुरूप मतदात...