सीवान, अक्टूबर 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैसे-जैसे जिले में विधानसभा चुनाव की तिथि करीब आ रही है, मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य तेजी से बढ़ते जा रहा है। इसी के तहत शहर के गांधी मैदान में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मानव श्रृंखला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। डीडीसी मुकेश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी तरणी कुमारी, नोडल पदाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी उपेन्द्र यादव, कला संस्कृति पदाधिकारी रिचा वर्मा व डीआरसीसी की सुनिता शुक्ला ने सेल्फी व शपथ दिलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। हम सबने ठाना है, वोट देने जाना है, आदि नारा लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही साथ जिले भर में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने घर-घर दस्तक कार्यक्रम व रैली निकाल मतदाताओ...