दरभंगा, नवम्बर 3 -- जाले। जाले कृषि विज्ञान केंद्र में रविवार को आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने जीविका दीदियों का उत्साहवर्धन किया। डीएम ने कहा कि अब चुनाव में मात्र चार दिन शेष है। जीविका दीदियां अपने-अपने गांवों में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जब तक अंतिम मतदाता मतदान न कर ले, तब तक अभियान को जारी रखें। कहा कि जीविका दीदियों ने हर कार्य में अपनी जिम्मेदारी, निष्ठा और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है और इस बार भी वे लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अहम योगदान देंगी। घर-घर मतदाता पर्चियों का वितरण पूर्ण हो चुका है। अब आवश्यकता है कि हर मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे और लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करे। उन्होंने जीविका दीदियों से ऐसे मतदाताओं को विशेष रूप से प्रेरित ...