जहानाबाद, नवम्बर 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मोबाइल वैन के माध्यम से धमोल, पिंजरावा, ओड़विधा तथा मझियावा पंचायतों में जाकर लाइव प्रदर्शन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया। वैन पर प्रदर्शित ऑडियो-वीडियो संदेशों, गीतों और स्लोगनों के माध्यम से यह बताया गया कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक मत लोकतंत्र को सशक्त बनाता है।मोबाइल वैन के माध्यम से प्रस्तुत किए गए संदेशों में यह अपील की गई कि सभी मतदाता आगामी 11 नवम्बर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और यह संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और अपने परिवार एवं समाज के अन्य सदस्यों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। संबंधित अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को यह...