बागेश्वर, जुलाई 22 -- क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी पर मतदाताओं को बिजली के मीटर बांटने का मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्र के एक आरटीआई एक्टविस्ट ने इसकी शिकायत आरओ से की है। एसडीएम ने मामले की जांच के निर्देश सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को दी है। दोनों अधिकारी अपनी जांच रिपोर्ट आरओ को देंगे। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी। आरटीआई एक्टविस्ट गोपाल वनवासी ने रिटर्निंग ऑफिसर को बताया कि उनके क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्यशी ने मतदाताओ को लालच देने का काम किया है। उन्होंने अपने क्षेत्र में बिजली के मीटर मुफ्त बांटे हैं। इसके एवज में मतदान अपने पक्ष में करने की बात की है। यह आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। उन्होंने मामले की जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी करने की मा...