बक्सर, जुलाई 17 -- बक्सर। बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का काम चरण में है। लेकिन, पुनरीक्षण का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। मतदाता सूची से नाम हटाने की भी मुहिम तेज है। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी मतदाता को रिसीविंग नहीं दिया गया है। जो एक सवालिया निशान है। मतदाता किस आधार पर पुनः चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे। अल्प अवधि में पुनरीक्षण कार्य कराना संभव नहीं था। लेकिन, चुनाव आयोग द्वारा कम समय में आनन-फानन में यह निर्णय लिया गया। यह केन्द्र सरकार के इशारे पर किया जा रहा है। रिसीविंग नहीं देने से पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने कई बिन्दुओं पर भी पूर्व में चुनाव आयोग पर टिप्पणी की थी। लेकिन, इसका असर नहीं दिख रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...