छपरा, नवम्बर 3 -- बनियापुर। एक प्रतिनिधि आसन्न विधान सभा चुनाव शांति पूर्ण कराने को लेकर प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है। भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव को लेकर बनियापुर में 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। तैनाती के बाद से ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों पर गस्त कर रहे हैं। मतदाताओं को डराने धमकाने वाले रडार पर हैं। बीडीओ रमेन्द्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले व डराने धमकाने वालों के विषय में गुप्त रूप से जानकारी इक्कट्ठे किये जा रहे हैं। चिह्नित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सोशल मीडिया व सोशल साईट्स नजर रखी जा रही है। बनियापुर में कुल 208 मतदान केंद्रों में से 70 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। अतिसं...