गया, नवम्बर 11 -- सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से पुलिस ने मतदान केंद्र पर गड़बड़ी करने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बंदा मतदान केंद्र से तीन, खाप से दो और मटगढ़ा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोग मतदान केंद्र के बाहर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं को भरमाने की कोशिश कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद सभी लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना लाया गया है। वहीं, बेहद संवेदनशील माने जाने वाले सिंधुगढ़ इलाके के सभी मतदान केंद्र पर पारा मिलिट्री फोर्स की उपलब्धता के बीच भयमुक्त मतदान कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...