मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- मतदाता सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत भोकरहेड़ी में तहसील अधिकारियों द्वारा एक कैंप का आयोजन बुधवार को किया गया जिसमें उपस्थित मतदाताओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी भोकरहेड़ी नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित केम्प मे तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता व नायब तहसीलदार बृजेश कुमार ने मतदाताओं की समस्याओं को सुना व उनके निवारण की जानकारी दी भोकरहेड़ी सहित निकटवर्ती गांव के व्यक्तियों ने मतदाता सूची मे नाम न होने, स्थानांतरण,संशोधन जैसी समस्याओं को बताया तो वहीं अधिकारियो ने उन्हें तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई। तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने कहा की नागरिकों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। नागरिक अपने वोट से संबंधित जानकारी अपने बूथ के बीएलओ अथवा केम्प मे आकर लें.आयोजित केम्प मे मुख्य रूप से चेयरमैन प्रतिनिधि सचिन वाम...