कन्नौज, नवम्बर 23 -- तिर्वा, संवाददाता। सरकार द्वारा चालाए जा रहे विशेष प्रगाण पुनः निरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओं को प्रतिएक मतदाताओं से विशेष फार्म को भराया जा रहा है। जिसको लेकर शिक्षकों को बीएलओ के रूप में ड्यूटी जगाई गई है, लेकिन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीएलओ के पसीने छूट रहे हैं। मतदाताओं को खोजने व 2003 की मतदाता सूची से मिलान करने के लिए कडी मसक्त करनी पड़ रही है। सरकार द्वारा विशेष प्रगाण पुनः निरीक्षण चलाया जा रहा है। जिनका दायत्व परषदीय विद्यालयों के शिक्षकों पर रखा गया है। बीएलओ के रूप में शिक्षक घर-घर जाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन बीएलओं का मानना है कि मतदाताओं को खोजने के लिए उन्हें कडी मसक्त करनी पड रही है। अगर मतदाता खोज भी लिए, तो उनको एसआईआर फार्म भरवाने व उसपर एक फोटो चसपाकर देना बडा कार्य ह...