प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- जिले में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की हकीकत जानने निकले डीएम शिव सहाय अवस्थी शनिवार को सदर के सराय बहेलिया प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए। उन्होंने मौजूद मतदाताओं को अपने हाथों से गणना प्रपत्र वितरित किया और उसे भरने का तरीका बताया। पुनरीक्षण अभियान की आवश्यकता समझाते हुए उन्होंने गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास जमा करने की अपील की। मॉडल प्राइमरी स्कूल सराय बहेलिया और मॉडल प्राइमरी स्कूल शुकुलपुर पहुंचे डीएम शिव सहाय अवस्थी ने मौजूद मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया बताई। बीएलओ को निर्देश दिया कि सभी प्रपत्र यथाशीघ्र वितरित करा दिए जाएं, जिससे मतदाता समय पर अपनी जानकारी उपलब्ध करा सकें। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में सभी मतदाताओं को जानकारी अवश्य दी जाए। डीएम न...