गोपालगंज, अक्टूबर 12 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक महकमा जोर-शोर से जुटा हुआ है। इस क्रम में डीएम सह डीईओ पवन कुमार सिन्हा ने पूरे जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इसके तहत डीएम ने एक आदेश पत्र भी जारी किया गया। जिसमें कहा है कि चुनाव अवधि में विभिन्न राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों के द्वारा जनसभा व जुलूस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और प्रतिस्पर्धा के कारण शस्त्र व शक्ति प्रदर्शन कर मतदाताओं को प्रभावित व आतंकित जाने और विधि-व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना है। इसके अतिरिक्त मतदाताओं को डराने, धमकाने ,जातीय, सांप्रदायिक व धार्मिक विद्वेष की भावना फैलाने के ...