लखनऊ, जनवरी 27 -- कैचवर्ड : एसआईआर - राजनीतिक दलों को यह भी बताएंगे कहां कर रहे सुनवाई - सीईओ ने पार्टियों का किया आवाह्न ज्यादा भरवाएं फॉर्म-6 लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया के तहत जिन मतदाताओं को नोटिस जारी की गई है उनकी नोटिस पर जल्द सुनवाई के लिए 6948 सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) तैनात किए गए हैं। अब इनकी कुल संख्या बढ़कर 8990 हो गई है। राजनीतिक दलों को यह एईआरओ यह भी बताएंगे कि वह कहां किस स्थान पर सुनवाई कर रहे हैं, उन स्थानों की सूची भी साझा करेंगे। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर बैठक की गई। बैठक में राजनीतिक दलों ने जल्द सुनवाई करने और सुनवाई के स्थलों की जिल...