अररिया, नवम्बर 10 -- चलो चलें करें मतदान, बाद में होंगे सारे काम' 'भाई-बहन सब साथ चलो, अपना वोट कास्ट करो' अररिया। संवाददाता जिले में विधानसभा का चुनाव 11 नवम्बर को है। इसके लिए सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। इसी क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने का जिम्मा जीविका दीदियों ने संभाल रखी है। इसमें जीविका दीदियां दिन-रात लगी हुई हैं। मतदाताओं के लिए चलाए जागरुकता अभियान यानी स्वीप एक्टिविटि का असर हर चुनाव में देखा गया है। यही वजह है कि इसकी महत्ता चुनाव के दौरान बढ़ जाती है। खासकर जीविका दीदियों की ओर से किए गए इस मतदाता जागरुकता अभियान का व्यापक असर होता है। कारण है जीविका दीदियों की पहुंच। जीविका दीदियों की पहुंच घर-घर में होती है। इसलिए किसी संवाद को प्रभावी ढंग से हर-हर पहुंचाने के लिए जीविका दीदियां सबसे सशक्त माध्यम होती हैं। इसलिए ...