कन्नौज, जनवरी 26 -- कन्नौज, संवाददाता। भारतीय होने और एक मतदाता होने के नाते हमारा क्या दायित्व है और किस तरह से हमें लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। मतदाताओं को बताना है कि आपकी उंगली में वह पावर है कि जिससे तय होता है कि कौन देश और प्रदेश की बागडोर संभालेगा,यह बातें डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होनें कहा कि हम इस साल 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं। जब-जब निर्वाचन हुए तो ऐसा महसूस हुआ कि बहुत सारे मतदाता उदासीन रहते हैं। उनको भी मतदान की पूर्ण प्रक्रिया में शामिल करने के लिए स्वीप कार्यक्रम किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप धीरे-धीरे मतदान प्रतिशत बढ़ता गया। बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में 2024 में 64313 मतदाताओं ने...