जहानाबाद, जुलाई 4 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय मे सरपंच और जीविका दीदी के साथ बैठक की गई। बैठक में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अभियान की सफलता को लेकर सहयोग करने का निर्देश दिया गया। पुनरीक्षण कार्य के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने में सरपंच लोग सहयोग कर सकते हैं। जिन मतदाताओं का नाम 2003 के मतदाता सूची में नहीं है वैसे लोगों को उनके पिता के मतदाता सूची के नाम के आधार पर वंशावली निर्गत करने का निर्देश दिया गया। सरपंच द्वारा जारी वंशावली को एक दस्तावेज के रूप में माना जा सकता है। बैठक में उपस्थित जीविका दीदी एवं जीविका के अधिकारियों से अपील किया गया कि वे लोग मतदाताओं को जागरूक करें। बीएलओ के द्वारा घर-घर गनना फार्म उपलब्ध कराया गया है। उसे उचित तरीके से भरकर जमा करना है। इसके ...