जहानाबाद, जून 27 -- जागरूकता अभियान का अग्रदूत बनने के लिए किया गया प्रोत्साहित काको प्रखंड के सैदाबाद पंचायत स्थित बूथ पर मतदाता जागरूकता बैठक का आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए गुरुवार को मतदाता जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत घोसी विधानसभा के काको प्रखंड के सैदाबाद पंचायत स्थित बूथ संख्या 217 पर जीविका समूह की दीदियों के साथ प्रेरक संवाद स्थापित किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक रोहित मिश्रा द्वारा की गई तथा इस अवसर पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनिता सिंह, जिला स्वीप की नोडल पदाधिकारी शिल्पी आनंद एवं सहायक नोडल पदाधिकारी अमित कुमार की उपस्थिति रही। बैठक में जीविका दीदियों को मतदाता सशक्तिकरण की दिशा में '...