औरंगाबाद, नवम्बर 2 -- विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियों की श्रृंखला में मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाना है। इसका पूर्वाभ्यास रविवार को किया गया। पूर्वाभ्यास का आयोजन औरंगाबाद के गांधी मैदान में किया गया। इसमें लगभग आठ सौ स्कूली छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शी ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय सहित अनुमंडल मुख्यालय में किया जा रहा है। स्वीप कोषांग की सहायक नोडल पदाधिकारी सह अपर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अंतरा कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदाताओं की सजगता और भागीदारी पर निर्भर करती है। मतदाताओं को जागरूक करन...