जहानाबाद, नवम्बर 8 -- जहानाबाद ,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसारशनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर मे पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मतदान दीपोत्सव का आयोजन किया गया। मतदान दीपोत्सव जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान दिवस को उत्सव के रूप में मनाना है। शनिवार को मतदान दिवस के पूर्व एडीएम विशेष कार्यक्रम तेज नारायण राय के नेतृत्व मे मतदान दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदान दीपोत्सव के अवसर पर मतदान करने तथा अपने आस पास के मतदाताओं को मतदान मे शामिल कराने के लिए शपथ दिलाया गया। उक्त कार्यक्रम में आंगनबाडी सेविका एवं सहायिका द्वारा रंगोली बनाया गया। उक्त मतदान दीपोत्सव मे एडीएम, विशेष कार्यक्रम तेज नारायण राय, सहायक निदेशक,...