हाजीपुर, जुलाई 9 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। जदयू द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकला गई। जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने और अपने नाम का सत्यापन कराने के लिए प्रेरित किया गया। रैली की शुरुआत राजापाकर प्रखंड के जाफरपट्टी नथुनी चौक से हुई। इसके बाद प्रखंड के विभिन्न पंचायतों गांवों चौक चौराहे सहित बखरी, बरियारपुर,अल्लीपुर,भलुई, राजापाकर उत्तरी आदि दर्जनों भर गांव होते हुए अंत में जदयू प्रखंड कार्यालय पर आकर समाप्त हुई। इस अभियान में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से दर्जनों जदयू कार्यकर्ता व स्थानीय लोग शामिल हुए। रैली के दौरान नारे व पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को अपने नाम की जांच कराने और मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन बनाए रखने एवं बीएलओ द्वारा दिए गए ...