गोपालगंज, अक्टूबर 15 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित विद्यालय कोइनी के शिक्षकों व छात्रों ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव में मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और उन्हें 06 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना था। विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर मतदान के महत्व और 'पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारे लिखे हुए थे। बालकों के उत्साह और शिक्षकों के सहयोग से यह संदेश स्पष्ट रूप से लोगों तक पहुंचा कि हर एक वोट कितना मायने रखता है। इस अवसर पर शिक्षकों ने स्थानीय लोगों से बातचीत...