औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ निकहत परवीन, बीपीआरओ मुकेश कुमार और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने किया। इसमें कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर मंगल बाजार, न्यू एरिया, बस स्टैंड और सोखा बाबा होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। छात्राओं ने पहले जलपान, फिर मतदान, चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी और छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान जैसे नारे लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। बीडीओ और थानाध्यक्ष ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील क...