भभुआ, अक्टूबर 12 -- पेज चार की खबर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा जागरुकता अभियान डीएम के निर्देश पर डीएओ ने जिले के विभिन्न स्कूलों में आयोजित कराई जागरूकता कार्यक्रम स्कूली छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए किया प्रेरित भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी 11 प्रखंडों में स्कूली छात्र-छात्राओं, बाल विकास परियोजना के सेविका ,सहायिका, जीविका दिदियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने निबंध व लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। जबकि अन्य विभागों के कर्मियों ने भी...