बगहा, नवम्बर 3 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रविवार को दस बजे सुबह में प्रशासन व पुलिस ने फ्लैग मार्च का आयोजन किया । 'सशक्त लोकतंत्र, सक्रिय भागीदारी' का संदेश देने वाले इस फ्लैग मार्च की शुरुआत समाहरणालय से की गयी। समाहरणालय से शुरु होकर यह फ्लैग मार्च स्टेशन चौक होते हुए, छावनी, आमना उर्दू विद्यालय, राज ड्योढ़ी, चर्च रोड, तीन लालटेन चौक, पवार हाउस ,एमजेके कॉलेज होते हुए पुलिस लाइन पहुंचकर संपन्न हुआ। जिला समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर फ्लैग मार्च को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट लोकतंत्र की शक्ति को और सशक्त बनाता है। प्रशासन का यह प्रयास है कि जिले में शत प्रतिशत मतदान ...