अररिया, नवम्बर 7 -- जिला जीविका ने किया स्वीप कंट्रोल रूम स्थापित जिला, प्रखंड और सीएलएफ स्तर पर बना है नियंत्रण कक्ष अररिया, संवाददाता जिले के छह विधानसभा सीटों के मद्देनजर 11 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बहुत सारे अन्य विभागों की तरह जीविका भी इस में अहम भूमिका निभा रहा है। जीविका से जुड़ी दीदियां तो खैर काफी समय से मतदाता जागरूकता अभियान में विशेष योगदान दे ही रही हैं। वहीं अब जीविका द्वारा जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक स्वीप कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जीविका के जिला कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जीविका की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। यह कंट्रोल रूम जिला, प्रखंड और सीएलएफ स्तर पर स्थापित किया गया है। बताया गया कि कंट...