गया, नवम्बर 4 -- मतदाताओं को जागरुक करने को निकाली गई स्कूटी रैली गया कलेक्ट्रेट से निकाली गई स्कूली रैली में शामिल हुईं सैकड़ों महिलाएं - सभी से 11 नवंबर को वोट करने की करेंगी अपील - जागरूकता रैली गया जी, प्रधान संवाददाता वोटरों को जागरुक करने के लिए स्कूटी रैली निकाली गई। गया कलेक्ट्रेट से इसे निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कई प्रेक्षण भी उपस्थित रहे। मतदाता जागरुकता महिला स्कूटी रैली में करीब 100 महिला वोटर और महिला शिक्षक शामिल रहीं। इस मौके पर डीएम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आप सभी की भागीदारी से मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने रैली में शामिल सभी वोटरों से अपील किया कि जिस प्रकार आप रैली में शामिल हो रहीं हैं उसी प्रकार 11 नवंबर को वोट देने जरूर जाएं। साथ लोगों को ...