छपरा, अक्टूबर 10 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले में आगामी 6 नवंबर को मतदान होना है, इस मतदान में मतदाताओं की भागीदारी को लेकर शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, पीडीएस सहित कई विभागों के द्वारा लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।शुक्रवार को इसुआपुर के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सीडीपीओ के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है। सेविका व सहायिका द्वारा रैली निकालते हुए मतदाताओं से आगामी 6 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। वहीं अमनौर के हरि जी उच्च विद्यालय अपहर, उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोलाही कैथल, उच्च माध्यमिक विद्यालय अमनौर कल्याण में साइकिल रैली व तरैया के नेपाल सिंह उच्च वि...