दरभंगा, अगस्त 25 -- दरभंगा। केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी बिहार के मतदाताओं को गुमराह कर रही है। बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है और इन दोनों के झूठ को पूरी तरह से जानती है। सहनी समाज का भाजपा से जुड़ना यह प्रमाण है कि समाज का हर वर्ग पीएम मोदी के साथ है। वे रविवार को शहर के बाकरगंज अभंडा स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में जिला भाजपा की ओर से आयोजित मिलन सह अभिनंदन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब, दलित, पिछड़े और वंचित समाज के उत्थान के लिए निरंतर काम कर रही है। सहनी समाज का भाजपा से जुड़ना संगठन को और सशक्त बनाएगा तथा समाज को नई दिशा देगा। नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि प्रधानमं...