जहानाबाद, नवम्बर 2 -- मेहंदीया, एक प्रतिनिधि। 11 नवंबर को अरवल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सारे प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सुबह हो या शाम इन सभी समयों में वह लगातार भ्रमण करते देखे जा रहे हैं। अहले सुबह से प्रत्याशी निकलना शुरू कर दे रहे हैं और देर रात्रि चुनाव प्रचार के बाद वे अपने-अपने घरों में लौट रहे हैं। ऐसा देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति के पास एक पार्टी के प्रत्याशी आ रहे हैं और वह जैसे ही जा रहे हैं तो दूसरे पार्टी के प्रत्याशी भी आ धमकते हैं। मतलब उनका यह प्रयास रह रहा है कि एक-एक वोट अपने पक्ष में कैसे किया जाए। वर्तमान समय में जिले के सभी पार्टी के नेता इस काम में लगे हुए हैं। वह अपने-अपने प्रत्याशियों को यह बताने में लगे हुए हैं कि हमारा वोट कहां पर मिलेगा। प्रत्याशी भी उनकी बातों को गंभीरता से सुनते हुए...