रांची, जून 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने शनिवार को निर्वाचन सदन से सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त और उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी से कहा है कि मतदाताओं को अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर सूचीबद्ध करें। इसके लिए पदाधिकारी अपने जिले के सभी मतदान केंद्रों के लिए नजरी-नक्शा, गुगल अर्थ व्यू मैप और की-मैप भी तैयार करा लें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1200 के अंदर ही सुव्यवस्थित करनी है। इस कारण राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि होगी। इसके लिए नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। साथ ही, उन मतदान केंद्रों के लिए नए बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर भी नियुक...