मधुबनी, नवम्बर 10 -- झंझारपुर। राजनगर विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर मतदाताओं के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह झंझारपुर के डीसीएलआर टोनी कुमारी ने बताया कि इस बार दो मतदान केंद्रों को विशेष रूप से चिन्हित कर उनपर खास व्यवस्थाएं की गई हैं। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 340 (प्राथमिक विद्यालय बसवा, अंधराठाढ़ी) को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में नामित किया गया है। इस केंद्र पर मतदाताओं के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मतदान करने आने वाले सभी मतदाताओं के लिए चाय पीने की व्यवस्था की गई है, जिससे वे तरोताज़ा महसूस कर सकें। इसके अतिरिक्त, मतदान के बाद उन्हें गमला युक्त पौधा देकर सम्मानित किया जाएगा। यह पहल न सिर्फ मतदाताओं को प्रेरित करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगी। वहीं, मत...