एटा, दिसम्बर 11 -- एनआईसी सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। विधानसभा स्तर पर बीएलओ एवं राजनीतिक दलों की ओर से बनाए गए बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के साथ समन्वय बनाते हुए एएसडी (अनुपस्थित मृतक, शिफ्टेड,अन ट्रेकबल)मतदाताओं को सत्यापन करने पर जोर दिया। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि एएसडी मतदाताओं की बूथ बार सूची नियुक्त बीएलए को उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सभी विधान सभाओं में एएसडी मतदाताओं को सत्यापन करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। विशेष पुनरीक्षण कार्य में सभी राजनीतिक दल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। नियुक्त किए बीएलए , बीएलओ से सूची प्राप्त कर जांच कर ले ताकि पुनरीक्षण प्रक्रिया अधिक पारदर्...