सीवान, जुलाई 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के समीप ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र का शुभारंभ किया गया। जिला प्रशासन के अनुसार, ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र मतदाताओं के लिए हर दिन खुला रहेगा। प्रदर्शन केन्द्र हर कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र पर मतदाताओं को ईवीएम के प्रयोग की भौतिक व डिजिटल जानकारी दी जाएगी। मॉक वोटिंग के दौरान आगंतुकों के हस्ताक्षर पंजी में दर्ज किए जाएंगे। हर दिन डाले गए कुल मतों की गिनती, फोटो आदि की रिपोर्ट संबंधित नोडल अधिकारी के माध्यम से आयोग को भेजी जाएगी।बहरहाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र का उद्घाटन खुद ईवीएम का बटन दबाकर शुक्रवार को किया। मौके पर डीएम ने मतदाताओं से ईवीएम केन्द्र पर आकर ईवीएम की प्रक्रिया को समझने व ...