सीवान, अक्टूबर 23 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हसनपुरा प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में तैयारी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी बीएलओ को उनके-अपने बूथों के मतदाताओं की मतदाता पर्ची सौंपी गई। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि बीएलओ अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं तक पर्ची समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करें, ताकि किसी मतदाता को मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो। हसनपुरा प्रखंड अंतर्गत कुल 136 बूथों के लिए मतदाता पर्ची का वितरण किया गया। इनमें रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र (संख्या 108) के 50 बूथ तथा दरौंदा विधानसभा क्षेत्र (संख्या 109) के 86 बूथ शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि मतदाता पर्ची न के...