पटना, मई 29 -- भारत निर्वाचन आयोग ने पिछले 100 दिन में चुनाव प्रक्रिया को अधिक सुगम और दक्ष बनाने और मतदाता सुविधा को मजबूत करने के लिए 21 नई पहल की है। गुरुवार को चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इन पहलों में प्रक्रियागत सुधार, प्रशिक्षण कार्यक्रम और विभिन्न हितधारकों के साथ व्यापक संवाद शामिल है। 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यभार ग्रहण करने के बाद इन 100 दिनों को उद्देश्यपूर्ण, व्यावहारिक और सक्रिय प्रयासों से चिह्नित किया गया है। मार्च 2025 में आयोजित राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के सम्मेलन में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की मौजूदगी में इस नये दृष्टिकोण की रूपरेखा प्रस्तुत की गई थी। चुनाव आयोग के अनुसार, 21 नई पहल में 1500 मतदाता की जगह 1200 मतदाताओं पर बूथों का गठन, बहुमं...