मुंगेर, नवम्बर 4 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। मुंगेर की तीनों विधानसभा सीटों पर चुनावी सरगर्मी तेज है। प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर चर्चाएं चरम पर हैं। मतदाता अपने-अपने स्तर पर समीकरण साधने और संभावनाएं तलाशने में जुटे हैं। इन्हीं चर्चाओं के बीच आम जनता के बीच यह सवाल भी प्रमुखता से उठ रहा है कि, अंततः क्षेत्र का विधायक कैसा होना चाहिए? युवाओं और ग्रामीण मतदाताओं की राय में बेरोजगारी दूर करना, भ्रष्टाचार पर रोक लगाना और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार ही मुख्य अपेक्षाए हैं। मतदाताओं की बढ़ती जागरूकता इस बात का संकेत है कि, आने वाला जनादेश आवश्यक बदलाव की दिशा में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। चाय चौपाल: सामाजिक समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने वाला ईमानदार छवि वाला हमारे क्षेत्र का विधायक होना चाहिए। हम ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनें जो इस दि...