समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- समस्तीपुर। जिले में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज होना है। सभी विधानसभा सीट पर मतदाताओं की चुप्पी ने प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ा दी है। आज किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा, यह फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा। लेकिन मतदान से ठीक पहले तक मतदाता इस बार अजीब-सी खामोशी ओढ़े हुए है। शहर से लेकर गांवों तक, चौक-चौराहों से लेकर दीवारों और चाय की दुकानों तक राजनीतिक चर्चाओं की आवाजें भले गूंज रही हों, मगर मतदाता अपनी पसंद बता देने से साफ बच रहा है। इस बार की चुप्पी ने प्रत्याशियों की बेचैनी और बढ़ा दी है। आमतौर पर चुनावी माहौल मतदान से पहले ही काफी हद तक साफ हो जाया करता था। लोग खुलकर अपने समर्थन की घोषणा करते थे, जुलूस और लाव-लश्कर से पूरे क्षेत्र में माहौल बन जाता था। लेकिन इस बार परिदृश्य बिल्कुल उलट है। प्रत्याशी चाहे ...