मोतिहारी, अक्टूबर 30 -- मोतिहारी। हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदला बदला सा है। बूंदाबांदी के बीच गांव की सड़कों पर आम दिनों से कम आवाजाही है। धान की कटनी से लेकर दौनी की चिंता ग्रामीणों के माथे पर साफ दिख रही है। सपही गांव के रजनीश कुमार खेती किसानी करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि चुनाव का क्या माहौल है। किसका पलड़ा भारी है। आम जनता इस चुनाव में क्या मना रही है। जनता के बीच सबसे अधिक कौन से मुद्दे की चर्चा हो रही है। इसपर रजनीश कुमार ने बताया कि करीब एक डेढ़ माह पहले इतनी अधिक बारिश हुई थी कि नीचली भूमि में कहीं कहीं अभी भी पानी है। इधर धान की कटनी व दौनी की चिंता उनलोगों को सता रही है। मौसम के बदलाव से कभी बूंदाबांदी तो कभी हल्की बारिश हो जा रही है। समझ नहीं पा रहे हैं कि किसानों का क्या होगा। अभी वोट की बात दिमाग में नहीं ...