सासाराम, नवम्बर 8 -- डेहरी, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को डेहरी विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में अब तक मतदाताओं की चुप्पी व जातीय गोलबंदी ने प्रत्याशियों को बेचैन कर दिया है। थाना चौक के पास एक चाय की दुकान पर कुछ लोग चाय पीते मिले। वहां बैठे मनोज कुमार कहने लगे कि सब प्रत्याशी तो जीत का ही दावा कर रहे हैं। वोट के दिन सोचेंगे। वे सीधे-सीधे चुनाव पर बोलने से कतराते रहे। इससे स्पष्ट है कि मतदान पूर्व जातीय गोलबंदी होने लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...