जमुई, नवम्बर 11 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जिले के चार विधानसभा में मंगलवार को वोट डाला जाना है। जहां प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं प्रत्याशी घर-घर दस्तक दे रहे थे। लेकिन मतदाताओं की चुप्पी ने लोगों को परेशान कर रखा है। दलीय प्रत्याशियों के साथ ही चुनाव मैदान में उतरे नर्दिलीय प्रत्याशी भी अपने पक्ष में गोलबंद करने के प्रयास में जुटे रहे। कई इलाकों में प्रत्याशी सुबहसे ही व्यक्तिगत जनसंपर्क को तरजीह देने में लगे रहे। प्रत्याशियों ने विकास को ऐजेंडा, जात ,वादों की झड़ी लगा दी। जब मतदाता खुलकर अपने विचार या समर्थन व्यक्त नहीं करते हैं, तो उम्मीदवार और राजनीतिक दल चुनाव के नतीजे का अनुमान लगाने में असमर्थ हो जाते हैं। इससे उनमें अनश्चितिता और घबराहट पैदा होती है। 2025 के विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों को कई जगह विरोध का सामना करना...