एटा, दिसम्बर 5 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दल प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने विधानसभा स्तर पर बीएलओ के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करने पर जोर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एएसडी मतदाताओं के बारे में भी जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि लेखपाल, कानूनगो, रोजगार सेवक के माध्यम से क्रॉस चेक किया जा रहा है। दावे- आपत्ति एवं सुनवाई के लिए निर्वाचन आयोग ने 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक की अवधि निर्धारित की है, जिसमें दावे और आपत्तियां दाखिल की जाएगी। उन्होंने कहा कि विशेष पुनरीक्षण कार्य में सभी राजनीतिक दल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। ताकि पुनरीक्षण...