प्रयागराज, नवम्बर 1 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में अब जिला प्रशासन सभी वोटरों का ब्योरा जुटाने लगा है। निर्वाचन आयोग से सभी लगभग 47 लाख वोटरों का प्रपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को भेज दिया गया है। जिसे रविवार तक डाउनलोड किया जाएगा। इसके बाद इसे बीएलओ को सौंप दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग की ओर से जो प्रपत्र भेजा गया है, उसमें वोटरों का विवरण पिछले गहन पुनरीक्षण के अनुसार दिया गया है। इस प्रपत्र में कुछ जानकारी आयोग ने दी है। कुछ प्रविष्टियां मतदाताओं को भरनी होगी। जिसे बीएलओ एकत्र कर छांटेंगे तो मालूम चलेगा कि कौन वोटर है और किसका नाम मतदाता सूची से अलग करना है। जिस पर दी गई तारीख को अनंतिम सूची प्रकाशित कर उस पर दावे और आपत्तियां मांगे जाएंगे। जिसके बाद सात फरवरी को अनंतिम सूची प्रकाशित होगी। 49 लाख से प्रकाशित होगा प्रपत...