मुंगेर, नवम्बर 16 -- मुंगेर, निज संवाददाता । विधानसभा चुनाव 2025 में मुंगेर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद भाजपा विधायक कुमार प्रणय शुक्रवार की शाम से शनिवार दोपहर तक लोगों से मिल कर मतदाताओं का आभार जताया। इसके बाद शनिवार की दोपहर अपने समर्थकों के साथ अपने पैतृक गांव तारापुर के लिए रवाना हुए। वहीं जमालपुर के जदयू विधायक रविवार की अपराह्न पटना से वापस लौट कर जमालपुर पहुंचे और क्षेत्र भ्रमण कर जनता का आभार व्यक्त करने में जुट गए। चुनाव में विजेता होने की घोषणा के बाद देर रात तक भाजपा विधायक कुमार प्रणय अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से शनिवार की दोपहर तक मिलते रहे। हजारों समर्थक बेलन बाजार स्थित आवास पर पहुंच कर उन्हें जीत की बधाई दी वहीं विधायक ने आभार जताया। रविवार दोपहर बाद वे तारापुर स्थित अपने पैतृक आवास के लिए रवाना हुए। तारापुर...