सीवान, नवम्बर 7 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। सूबे के स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय ने प्रथम चरण के मतदान के बाद कहा है कि मतदाताओं ने वोट में एनडीए को उत्साहजनक समर्थन किया है। आज पूरे राज्य में मतदाताओ ने लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाई है। डबल इंजन की सरकार के विकास का समर्थन करते हुए मतदान किया। बिहार के विकास को यहां की जनता आगे ले जाना चाहती है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विकास की गति को तेज करने के लिए महिलाओं , युवाओं व अन्य वर्ग के मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। दूसरे चरण के मतदान में भी जनता बहुमत की सरकार बनाने के लिए मतदान करेगी। आज जिस तरह से बूथों पर बड़ी संख्या में भागीदारी निभाकर महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के महिला सशक्तीकरण के कार्योँ का सम्मान किया है, उससे यह स...