गंगापार, दिसम्बर 12 -- बार एसोसिएशन मेजा इकाई के अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों का चुनाव समय पर कराने के लिए बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य पूरी तरह तत्पर हैं। बार एसोसिएशन के मंत्री अतुल वैभव द्विवेदी ने बताया कि कार्यकार्यकारिणी ने बैठक कर सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि वर्ष 2025-26 के लिए चुनाव समय पर कराने के लिए मतदाता सूची का प्रत्येक दशा में 20 दिसबंर तक तैयार कर ली जाएगी। इसके लिए जरूरी है कि बार एसोसिएशन से जुड़े पूर्व अध्यक्ष, आजीवन सदस्य व साधारण सदस्य अपनी फोटो व सीओपी नंबर की छाया प्रति एक दो दिनों में उपलब्ध करवा दें, ताकि सूची निर्माण समय पर किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...