बेगुसराय, नवम्बर 13 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बाजार समिति में बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुक्रवार को सुबह आठ बजे से होगी। इसमें संभावित भीड़ की संभावना देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। एसपी मनीष की ओर से सभी थानाध्यक्षों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। ताकि हार जीत के बाद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का विवाद न हो। यदि किसी अप्रिय घटना की संभावना बनती है तो सख्ती से निबटने को कहा गया है। मतगणना से पूर्व संध्या से ही मतगणना स्थल से गुजरने वाली एसएच-55 पर सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गयी है। जिला मुख्यालय में विभिन्न दलों की ओर से संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस गश्ती तेज कर दी गयी है। खासकर शहरी क्षेत्र के पनहांस व सदर प्रखंड मुख्यालय के समीप दोनों तरफ विभिन्न दलों के कार्यकर...