मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मतगणना को लेकर शुक्रवार सुबह से ही बाजार समिति प्रांगण में चहल पहल बढ़ गई थी। डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी सुशील कुमार व विधानसभाओं के लिए प्रतिनियुक्त ऑब्जर्बर भी सुबह सात बजे ही पहुंच गये थे। राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और उनके समर्थक भी मतगणना केंद्र के पास बने अपने शिविरों में पहुंचने लगे थे। सबसे पहले पहुंचने वालों में मुजफ्फरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार विजेन्द्र चौधरी रहे। उनके बाद महागठबंधन के अन्य प्रत्याशियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। एनडीए से जुड़े प्रत्याशी जीत की संभावना बढ़ने के बाद नजर आए। सबसे पहले भाजपा के रंजन कुमार और जदयू के कांटी से प्रत्याशी व पूर्व मंत्री अजीत कुमार पहुंचे। पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, पर्यटन मंत्री और साहेबगंज से भाजपा उम्मीदवार राजू कुमार ...