समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- समस्तीपुर। मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने सभी स्तरों पर सतर्कता बढ़ा दी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं एसपी रविंद प्रताप सिंह ने मंगलवार को समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर स्थित वज्रगृह (स्ट्रांग रूम) का गहन निरीक्षण किया और सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने मतदान के बाद सुरक्षित रखी गई ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वज्रगृह के चारों ओर की सुरक्षा अभेद्य रखी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र में केवल वही व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे जिनके पास निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जारी अधिकृत पहचान-पत्र होगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा जांच के बाद केवल निर्व...