पटना, नवम्बर 9 -- एएन कॉलेज स्थित वज्रगृह सह मतगणना स्थल पर 24 घंटे निर्बाध बिजली रहेगी। मतगणना के दिन वहां एंबुलेंस, मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड की टीम की मौजूदगी भी रहेगी। मतगणना स्थल के कारण नागरिकों को आने-जाने में कठिनाई ना हो इसके लिए यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाएगा। ये बातें डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने रविवार को स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना स्थल से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा के बाद कहीं। यह समीक्षा उन्होंने पदाधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी की ओर से अधिकारियों को मतगणना दिवस के दिन नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया। डीएम ने विभिन्न काउंटरों, मतगणना कक्षों, बैरिकेडिंग, हेल्पडेस्क, ड्रॉप गेट इत्यादि की तैयारी में प्रगति की समीक्षा की तथा कई जरूरी निर्देश दिया।...